Posts

Showing posts from May, 2018

ब्लोक कैसे बनाये

Image
नमस्कार दोस्तों ! जैसा की ब्लोक बनाने के लिए बहोत सारे प्लेट फ़ार्म है  जैसा की,Blogger.com ,Wordpress.com, Typepad.com, Weebly.com, Wix.com, Tumblr.com इत्यादि। लेकिन इनमे से सबसे अच्छा कौन सा है और क्यूँ। आइये इन सवालों के जवाब जानें। ब्लोक क्यों और कैसे बनाये ब्लोक बनाने से पहले सोचे क्यों  किसलिए ब्लोक बना रहे है किस टॉपिक पे    निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सोचे और सही निर्रय ले सबसे पहले अपने- आप से यह पूछे की ब्लो क्यों बना रहे है कि केवल सौक के लिए पैसे कमाने के लिए या आप कोई सामान बेचने चाहते हो अगर आप को कुछ समझ नही आता है तो आप KeyWard tool का इस्माल करे और आपको अपने प्रश्न का अपने ब्लोक बनाने में मदद मिलेगा' 2. अपना ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुनें - Blogger.com, Wordpress.com या Wordpress.org. Wordpress. com -    यदि आप सौक या सिखने के लिये ब्लोक बनाना चाहते है तो Wordpress.com पर जाकर अकाउंट बनाये और login करे/ उसके बाद step by step अपना ब्लॉग Blogger.com -  यदि आप पैसे कामना चाहते है लेकिन पैसे लगाकर ब्लॉग नही बनाना चाहते है तो Blogger. com -  पर अपना अका

5 हजार में सुरु करे खुद का बिजिनेस

Image
नमस्कार दोस्तों ! तो आप को ऐसे बिजेनस के बारे में बताने जा रहा हु की आप 5000 में सुरु कर सकते हैं जैसा की दोस्तों अपना खुद का बिजेनेसा करना बहोत बड़ी बात होती है /  मगर आप घबराइये मत मै ऐसे बिजेनस के बारे बताने जा रहा हु / जो की आप बहोत आसानी से कर सकते हो तो चलिए सुरु करते है 1👉मोबाइल रीचार्ज और सिम कार्ड सेलिंग का बिजिनेस दोस्तों ये बिजेनस 4 से 5 हजार में सुरु हो सकता है जो की मार्किट में हमेसा इसकी मांग बनी रहती है और आप घर बैठे या छोटी दुकान पर भी ये बिजेनस कर सकते है 2👉प्रिंटर और फोटो कॉपी बिजनेस   ये बिजिनेस 4 से 5 हजार में सुरु हो जायेगी | हा  इसके लिए उपयुक्त स्थान होना चाहिए और लेकिन इस बिजिनेस को ऐसे जगह खोले की पास में स्कूल हो या सरकारी दफ्तर हो, कोर्ट अदि /  3👉ब्रेकफास्ट शॉप का बिजिनेस ये बेहद डिमांडिग बिजिनेस है | सुबह लोग अक्सर दफ्तर ( काम या टहलने) निकालने के जल्दी में होते  है / काफी ऐसे होते है जो अपने परिवार के साथ नहीं रहते ये लोग काफी ब्रेकफास्ट के तलास में रहते है / आप यह काम फूल टाइम भी कर सकते है 4👉शू वॉश लॉन्ड्री का बिजिनेस  ये न्यू