5 हजार में सुरु करे खुद का बिजिनेस

नमस्कार दोस्तों ! तो आप को ऐसे बिजेनस के बारे में बताने जा रहा हु की आप 5000 में सुरु कर सकते हैं
जैसा की दोस्तों अपना खुद का बिजेनेसा करना बहोत बड़ी बात होती है /
 मगर आप घबराइये मत मै ऐसे बिजेनस के बारे बताने जा रहा हु / जो की आप बहोत आसानी से कर सकते हो तो चलिए सुरु करते है

1👉मोबाइल रीचार्ज और सिम कार्ड सेलिंग का बिजिनेस
दोस्तों ये बिजेनस 4 से 5 हजार में सुरु हो सकता है
जो की मार्किट में हमेसा इसकी मांग बनी रहती है
और आप घर बैठे या छोटी दुकान पर भी ये बिजेनस कर सकते है

2👉प्रिंटर और फोटो कॉपी बिजनेस 
 ये बिजिनेस 4 से 5 हजार में सुरु हो जायेगी |
हा  इसके लिए उपयुक्त स्थान होना चाहिए और
लेकिन इस बिजिनेस को ऐसे जगह खोले की पास में स्कूल हो या सरकारी दफ्तर हो, कोर्ट अदि /


 3👉ब्रेकफास्ट शॉप का बिजिनेस
ये बेहद डिमांडिग बिजिनेस है | सुबह लोग अक्सर दफ्तर ( काम या टहलने) निकालने के जल्दी में होते  है / काफी ऐसे होते है जो अपने परिवार के साथ नहीं रहते ये लोग काफी ब्रेकफास्ट के तलास में रहते है / आप यह काम फूल टाइम भी कर सकते है

4👉शू वॉश लॉन्ड्री का बिजिनेस
 ये न्यू बिजिनेस है / जिसके जरिये जुतो का धुलाई और सफाई की जाती है आप इस बिजिनेेेस
को 3 हजार से 4 हजार में सुरु कर सकते है

ऐसे ही आइडिया सिखने के लिए
हमारे चैनेल को  SUBSCRIBE करे और आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट कर के जरूर बताये
   ये बिजिनेस सोशल मीडिया पे शेयर  करे (अपने दोस्तों के साथ शेयर करे) ताकि किसी को शिख मिल सके अपना बिजेनस करने में
             धन्यवाद

Comments

Popular posts from this blog

ब्लोक कैसे बनाये

Battery Power badhaye 2 guna

Online jobs